फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ रही है स्किल्स की डिमांड, किरण खेर ने रखा पार्लियामेंट में फिल्म इंस्टीट्यूट बनाए जाने का मुद‌्दा

चंडीगढ़ : फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली को लेटर भेजने के बाद अब चंडीगढ़ की एमपी किरण खेर ने पार्लियामेंट में भी चंडीगढ़ में फिल्म इंस्टीट्यूट बनाए जाने का मुद‌्दा रखा। वीरवार को पार्लियामेंट में शून्यकाल के दौरान एमपी ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में इस वक्त स्किल्स की डिमांड है जो कि देश के अलग-अलग एरिया में चल रहे फिल्म इंस्टीट्यूट पूरा नहीं कर पा रहे। स्किल डेवलपमेंट सिर्फ एक्टिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, कॉस्ट्यूम, लाइटिंग, साउंड और फिजिकल इफेक्ट्स सभी चीजें कवर होती हैं। इसलिए चंडीगढ़ में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट बनाया जाना जरूरी है। इसमें अगर चंडीगढ़ में इंस्टीट्यूट शुरू होता है तो नॉर्थ इंडिया जिसमें पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू एंड कश्मीर और हिमाचल को कवर किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि रीजन में फिल्म की ग्रोथ बढ़ रही है। इस लिहाज से यहां इंस्टीट्यूट बनना जरूरी है। अभी जो स्टूडेंट्स दूसरी जगह जाकर एडमिशन लेना चाहते हैं, उनको एडमिशन नहीं मिल पाती इसके चलते जो टेलेंट इंडस्ट्री को और ऊपर ले जा सकता है, वहां तक पहुंच ही नहीं पाता है।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.