भटिंडा (पंजाब) : हरसिमरत कौर ने सरकारी आईटीआई में युवाओं को रोजगार के लिए हुनरमंद बनाने के लिए केंद्र पंजाब सरकार की तरफ से खोले गए मल्टी स्किल डेवल्पमेंट सेंटर का उद्घाटन किया। यहीं देंगे युवाओं को रोजगार:केंद्रीय मंत्रीने शनिवार को मल्टी स्किल डिवेलपमेंट सेंटर के उद्घाटन के बाद कहा कि अब विदेशों में जाने की जरूरत नहीं सरकार, यहीं युवाओं को रोजगार देगी। इसलिए मल्टी स्किल सेंटर खोले जा रहें हैं ताकि युवाओं को इस के काबिल बनाया जाए। इससे पहले समागम में स्किल डवलपमेंट प्रोग्राम के डायरेक्टर अमृतपाल सिंह धालीवाल ने कहा कि यहां नौजवानों को इस तरह के प्रोग्राम करवाए जाएंगे कि वह विदेश में जाकर कहीं भी आसानी से रोजगार हासिल कर सकते हैं। इस पर हरसिमरत कौर ने उन्हें टोकते हुए कहा कि युवाओं के पंजाब में ही इतने रोजगार के मौके पैदा किए जाएंगे कि उन्हें विदेशों में जाने की जरूरत ही नहीं होगी।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.