कौशल विकास एवं उद्यमिता मत्रांलय ने राष्ट्रीय उद्यमिता पुरस्कार, 2019 के चौथे संस्करण के लिए नामांकन शुरू

 नई दिल्ली  : उत्कृष्ट भारतीय उद्यमियों को पहचान कर उन्हें सम्मानित करने तथा युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करने के प्रयास में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रीय उद्यमिता पुरस्कार के चौथे सस्ंकरण के लिए नांमांकन शुरू कर दिए गए हैं। पहली पीढ़ी के युवा उद्यमियों को पहचानना और उद्यमिता के विकास में उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित करना राष्ट्रीय उद्यमिता पुरस्कार  का मुख्य उद्देश्य है। एनईए के साथ भारत सरकार सबसे आधुनिक, पेर्रक एवं उपलब्धियां हासिल करने वाले सूक्ष्म उद्यमियों को सम्मानित करेगी, जिन्होंने अपने कारोबार का पैमाना बढ़ाया हो। ये पुरस्कार कारोबारों और कारोबरियों को पहचान कर न केवल उनकी विपणन क्षमता में सुधार लाएंगे बल्कि पुरस्कार राशि के द्वारा उन्हें अपने कारोबार में तथा उत्पादों एवं सेवाओं में सुधार लाने में मदद करेंंगे।

पुरस्कार समारोह का आयोजन इसी साल नवम्बर माह में किया जाएगा। 45 विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए अवॉर्ड्स में- 39 एंटरप्राइज़ अवॉर्ड्स और 6 एंटरेप्रेन्यूरशिप इकोसिस्टम बिल्डर्स अवॉर्ड शामिल हैं। इन पुरस्कारों के लिए नामांकित करने वाले व्यक्ति की उम्र 40 वर्ष से कम होनी चाहिए; उन्हें पहली पीढ़ी का उद्यमी होना चाहिए; उसके पास अपने कारोबार की 51 फीसदी या अधिक इक्विटी या स्वामित्व होना चाहिए; और महिला उद्यमी के साथ व्यक्तिगत या सामुहिक रूप से उद्यम की 75 फीसदी हिस्सेदारी होनी चाहिए। इस अवसर पर डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डे, कौशल विकास एवं उद्यमिता मत्रीं ने कहा, डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डे, कौशल विकास एवं उद्यमिता मत्रीं ने कहा, डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डे, कौशल विकास एवं उद्यमिता मत्रीं ने कहा, डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डे, कौशल विकास एवं उद्यमिता मत्रीं ने कहा, ‘‘इस साल हम राष्ट्रीय उद्यमिता पुरस्कारों के चौथे संस्करण का आयोजन करें गे। मुझे खुशी है कि उद्यमी इस पहल में निरंतर बढ़-चढ़कर कर हिस्सा ले रहे हैं। मैं न केवल मंत्रालय से बल्कि निजी संगठनों एवं सस्ंथानों से ताल्लुक रखने वाले उन सभी लोगों को बधाई देता हूं, जिन् होंने इस पहल में अपना योगदान दिया है। हर भारतीय को कौशल प्रदान करने एवं युवाओं को उद्यमिता के लि ए प्रोत्साहित करने के प्रधानमंत्री जी के दृष्टिकोण ने हमें ऐसी पहलों के लॉन्च के लिए प्रोत्साहित किया है। उद्यमी नौकरियों का सृजन कर देश के विकास में अधिक से अधिक योगदान दे सकते हैं।’’ डॉ पाण्डे ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘‘यह देखकर अच्छा लगता है कि देश के हर हिस्से में कौशल के लिए हमारे द्वारा किए गए प्रयास अब फलदायी सा बत हो रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि 9 नवम्बर को आयेजित पुरस्कार समारोह में हमें उन उद्यमियों की उपलब्धियों को सम्मानित करने का अवसर मिलेगा, जिन्होंने देश की उद्यमिता प्रणाली में उत्कृष्ट योगदान दिया है।’’

Refer SkillReporter (www.SkillReporter.com) for skill development and The Edupress (www.TheEduPress.com ) for education related important News, Tenders, RFP, Jobs, EOI, Events, Announcements, Circulars, Notices and other useful updates. Content also shared on Facebook Twitter Linkedin

उन उद्यमियों या संगठनों को पहचानना पुरस्कारों का प्रयोजन है जिन्होंने देश की उद्यमिता प्रणा में उत्कृष्ट योगदान दिया है। देश भर से उद्यमियें को इन परुस्कारों में नामांकित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। मैं सभी उभरते उद्यमियों से आग्रह करता हूं कि आगे बढ़ें और इस राष्ट्रीय उद्यमिता पुरस्कार का हिस्सा बनें। सभी को दिखाएं कि उन्होंने किस तरह से देश में सकारात्मक बदलाव लाने में अपना योगदान दिया है। विजेताओं को कौशल विकास एवं उद्यमिता मत्रांलय द्वारा आयोजित एक भव्य पुरस्कार समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा, उन्हें एक ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और 5 लाख रू (उद्यम/ व्यक्ति) और 10 लाख रु (संगठन/संस्थान) के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार समारोह का आयोजन नवम्बर 2019 में होगा। अपना नाम देने वाले उम्मीदवारों को तीन स्तरों की सख्त मूल्यांकन प्रक्रिया से होकर गुज़रना पडे़गा, जिसके अंतिम चरण में प्रख्यात दिग्गजों की नेशनल जरू विजेताओं का चयन करेगी। इस जूरी में अकादमिक/अनुसंधान, उद्येग, सामाजिक क्षेत्र, बैंकिंग आदि से प्रतिनिधि शामिल होंगे। राष्ट्रीय पुरस्कार की उत्कृष्टता को सुनिश्चित करने के लिए जरू किसी निर्धारित श्रेणी में आवेदक को पुरस्कार नहीं देने का फैसला ले सकती है, अगर आवेदन को सतोंषजनक नहीं पाया जाता है। इण्डियन इन्सटीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मद्रास, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर), आईआरएमए, नाबार्ड, नेशनल इनोवेशन फाउन्डेशन, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम, राष्ट्रीय संस्थान आईएईएम, ग्रामीण विकास एवं स्वरोजगार और प्रशिक्षण संस्थान, टीआईएसएस, जे़वियर्स स्कूल ऑफ मैनेजमेन्ट वे संगठन हैं जो एनईए 2019 के संचालन को अपना समर्थन प्रदान कर रहे हैं। ये संगठन विजेता प्रविष्टियों के प्राथमिक चुनाव एवं आउटरीच में सहायता प्रदान करेंगे। एनईए के तहत देश भर से कई बड़ी कंपनियों और दिग्गजों को सम्मानित किया जा चुका है जैसे 2016 में वॉओ मोमो फूड्स प्रा लिमिटेड और जैट सेट गो एविएशन सर्विसेज़; 2017 में रेज़ क्यूलीनरी डिलाईट्स प्रा लिमिटेड (जिसके पास सात्विको ब्राण्ड का स्वामित्व है) और ओरेवल स्टेज़ प्रा लिमिटेड (जिसके पास ओयो ब्राण्ड का स्वामित्व है); तथा 2018 में वरूण इंजीनियरिंग वर्क्स आदि। नामांकन और श्रेणियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए विज़िट करेंः www.neas.gov.in

Refer SkillReporter (www.SkillReporter.com) for skill development and The Edupress (www.TheEduPress.com ) for education related important News, Tenders, RFP, Jobs, EOI, Events, Announcements, Circulars, Notices and other useful updates. Content also shared on Facebook Twitter Linkedin