लंदन फैशन वीक में कौशल विकास का उल्लेख

नई दिल्ली : केंदीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने एक अंतरराष्ट्रीय फैशन वीक में अपना जौहर दिखाने वाले भारतीय छात्रों की सराहना करते हुए आज कहा कि इन्हीं छात्रों में `स्किल कैपिटल’ बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के सपने को साकार करने की क्षमता है।

राष्ट्रीय राजधानी में लंदन फैशन वीक के `फैशन स्काउट’ में अपने डिजाइनर कलैक्शन पेश करने वाले आए छात्रों को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में केंदीय कौशल विकास मंत्री ने यह बात कही।उन्होंने कौशल की अहमियत के बारे में कहा, “देश की शिक्षा व्यवस्था में कौशल को और अधिक महत्व दिया जाना चाहिए क्योंकि विज्ञान इस्तेमाल में आने वाली चीजों की खोज करेगा लेकिन उसके इस्तेमाल के लिए कौशल की आवश्यकता होगी।

”कार्यक्रम में केंदीय मंत्री ने फैशन वीक के  विजेताओं में शामिल जम्मू कश्मीर की सबा शबनम की उपलब्धियों का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि वह उनका जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद मोदी से करेंगे। इस महीने की 17 तारीख को सबा के अलावा इंदौर की रोशनी गुप्ता एवं जिम्मी देवड़ा, चंडीगढ़ की जतिन कंवर, मुंबई के फैज जरीवाला और उर्वी वीरा, पुणे की कोमल ललवानी और प्रद्यन्य कांबले ने दुनिया के इस प्रतिष्ठित फैशन वीक में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन के इन छात्रों की उपलब्धि का उल्लेख करते हुए रूडी ने कहा, “देश ऐसी दिशा में जा रहा है, जहां इन सभी तरह की प्रतिभाओं की पहचान की जायेगी। मेरा मंत्रालय सबसे नया है। प्रधानमंत्री ने ये मंत्रालय बनाया और इसकी जिम्मेदारी मुझे दी। इसलिए लोगों को आजादी के बाद पहली बार इस मंत्रालय के गठन के लिए प्रधानमंत्री को शुक्रिया कहना चाहिए।

”उन्होंने कहा, “दस साल की स्कूली शिक्षा बहुत जरूरी है, 12 वर्ष की स्कूली शिक्षा बहुत जरूरी है लेकिन इतने दिन की स्कूली शिक्षा शायद आपको रोजगार न दिला सके लेकिन दस वर्ष की स्कूली शिक्षा के साथ दस हफ्ते या 12 साल के स्कूली शिक्षा के साथ 12 हफ्ते के प्रशिक्षण के जरिये लोगों को रोजगार के लायक बना जा सकता है, और यही हमारा लक्ष्य है।”

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.