नई दिल्ली : सरकार ने स्किल इंडिया मिशन को रफ्तार देने के लिए संकल्प और स्ट्राइव योजना को मंजूरी दी है। वर्ल्ड बैंक समर्थित 6555 करोड़ के दो कार्यक्रमों – स्किल एक्विजिशन एंड नॉलेज अवेयरनेस फॉर लिवलिहुड प्रमोशन यानी संकल्प और स्किल स्ट्रेंथनिंग फॉर इंडस्ट्रियल वैल्यू एनहेन्समेंट यानी स्ट्राइव को बुधवार को आर्थिक मंत्रालय के मंत्रिमंडलीय कमेटी ने मंजूरी दे दी। बैठक पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई थी।
संकल्प 4,455 करोड़ रुपये की योजना है। केंद्र सरकार समर्थित इस योजना को वर्ल्ड बैंक ने 3300 करोड़ रुपये कर्ज दिया है। वहीं स्ट्राइव 2200 करोड़ रुपये की योजना है। इसकी आधी राशि वर्ल्ड बैंक कर्ज के तौर पर देगा। दोनों योजनाओं को लंबी और छोटी अवधि की कौशल विकास योजनाओं के लिए संस्थागत मजबूती के उ्ददेश्य से तैयार किया गया है।
स्ट्राइव योजना के तहत आईटीआई को प्रदर्शन सुधारने के लिए इन्सेंटिव दिया जाएगा। इनमें एसएमई में अप्रेंटिसशिप को प्रोत्साहित किया जाएगा। दोनों योजना से स्किल इंडिया मिशन 2015 को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.