स्किल हब के तौर पर डेवलप होगी स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी (एसआरएचयू)

ऋषिकेश: स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी (एसआरएचयू) में आइएलएफएस लिमिटेड  के  स्किल सेंटर का औपचारिक उद्घाटन किया गया। यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि एसआरएचयू प्रदेश के युवाओं के कौशल विकास के क्षेत्र में बीते कई सालों से काम कर रहा है। उनकी प्राथमिकता राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्र के युवाओं को भी उद्योगों पर आधारित स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण का मौका देना है।

एसआरएचयू में कुलपति डॉ. विजय धस्माना व आइएलएफएल के ग्रुप एचआर हेड रवि रमन ने संयुक्त रूप से स्किल सेंटर का उद्घाटन किया। इसके बाद आयोजित वर्कशॉप को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि आइएलएफएस के सहयोग से अब एसआरएचयू कौशल प्रशिक्षण के क्षेत्र में मॉडल सेंटर के तौर पर स्थापित होगा। आइएलएफएस के ग्रुप एचआर हेड रवि रमन संजीव नायक ने स्किल डेवलेपमेंट प्रोग्राम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत आइएलएफएस शिक्षा व तकनीकी के क्षेत्र में देशभर के युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण देती है। उन्होंने बताया कि स्किल सेंटर में कॉल सेंटर, सिलाई मशीन आपरेटर, सोलर पीवी टेक्नीशियन, हॉस्पिटैलिटी, ऑटो मोबाइल, रिटेल, हेल्थ, पावर सेक्टर, गारमेंट व फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। न्यूनतम योग्यता पांचवीं पास युवा भी योग्यतानुसार कोर्स में प्रशिक्षण ले सकता है। इस दौरान डॉ. प्रकाश केशवया, रजिस्ट्रार नलिन भटनागर, बी. मैथिली, आइएलएफस के वाइस प्रेसीडेंट संजीव नायक, विवेक पंडित, रमेश पेटवाल, डॉ. मुकेश बिजल्वाण, रमेश पेटवाल आदि मौजूद रहे।

केरल की तर्ज पर ‘हिमालयन पंचकर्मा’ कोर्स

कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने बताया कि केरल की तर्ज पर हिमालयन पंचकर्मा का कोर्स जल्द शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में टूरिज्म के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। इसे देखते हुए पहाड़ी क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों व युवाओं को ध्यान में रखते हुए ‘हिमालयन पंचकर्मा’ कोर्स शुरू किया जाएगा। कोर्स के बाद युवा हिमालयन पंचकर्मा टेक्नीशिनयन के तौर पर अपना काम शुरू कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी कैंपस में अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से सुसज्जित स्वामी राम आयुर्वेदिक सेंटर में युवाओं को प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध है।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.