उत्तराखंड प्रदेश के स्कूलों की होगी क्लबिंग,खोले जाएंगे कौशल विकास केंद्र

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश के पांच सौ स्कूलों की क्लबिंग की जा रही है। क्लबिंग के बाद जो विद्यालय भवन खाली रह जाएंगे उनमें कौशल विकास केन्द्र खोले जायेंगे।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ के औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में संचालित टाटा स्किल डेवलपमेंट सेंटर का विधिवत शुभारम्भ। किया मुख्यमंत्री ने केंद्र में होटल प्रबंधन एवं हाउस कीपिंग का प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों से उनके द्वारा लिये जा रहे प्रशिक्षण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की । उन्होंने छात्रों से अवसरो का पूरा उपयोग करने को कहा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को रोजगार मुहैया कराए जाने हेतु कौशल विकास केन्द्रों के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार हेतु प्रशिक्षित करने का कार्य किया जारहा है।

इसी के दृष्टिगत प्रदेश के सीमान्त जनपद चमोली एवं पिथौरागढ़ में टाटा स्किल डेवलपमेंट केंद्र स्थापित किए गए हैं।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के सुधार के क्षेत्र में अनेक निर्णय लिए गए हैं, जिसमें पूरे प्रदेश में 500 विद्यालयों को क्लब किया जा रहा है। इन विद्यालयों में शिक्षा से सम्बन्धित समस्त सुविधाएं, सभी विषयों के अध्यापक, प्रयोगशालाएं आदि सभी व्यवस्थाएं रहेंगी।

उन्होंने कहा कि जो विद्यालय भवन क्लबिंग के बाद खाली जो जायेंगे, उन विद्यालय भवनों में कौशल विकास केन्द्र स्थापित कर क्षेत्र के युवाओं, स्कूल ड्राॅप बच्चों को विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन प्रशिक्षण केन्द्रों से यहां के युवाओं को निश्चित रूप से अधिक से अधिक लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर टाटा स्किल डेवलपमेंट सेंटर के प्रबन्धक प्रशांत मिश्रा ने बताया कि केन्द्र के माध्यम से वर्तमान में कुल 62प्रशिक्षणार्थियों को होटल मैनेजमेंट एवं हाउस किपिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत, विधायक बिशन सिंह चुफाल, मीना गंगोला, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट, जिलाधिकारी सी.रविशंकर, वरिष्ठपुलिस अधीक्षक अजय जोशी सहित क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.