देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में 2020 तक एक लाख युवाओं को कौशल विकास योजना के तहत रोजगार देने की घोषणा की है। शुक्रवार (20 अप्रैल) को देहरादून में राज्य कौशल विकास विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह घोषणा की। उन्होंने इस कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार का कौशल विकास पर पूरा फोकस है। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को इसके जरिये रोजगार दिलाने की दिशा में सरकार की कोशिशें भी रंग ला रही हैं। मुख्यमंत्री राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सत्ता में आते ही उनकी सरकार ने अलग से कौशल विकास विभाग के गठन का फैसला किया और आज राज्य का अलग कौशल विकास विभाग गठित है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यक्रम में कौशल विकास विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में शीर्ष स्थान पाने वाले युवाओं को सम्मानित भी किया।
पर्यटन को देंगे बढ़ावा
सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड भविष्य का बडा टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनने जा रहा है और यहां पर इसकी अपार संभावनाएं हैं, इसी के हिसाब से राज्य में हॉस्पिटैलिटी यूनिवर्सिटी भी बनाई जाएगी। सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि राज्य में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर कार्य शुरु हो चुका है, उड़ान योजना के तहत राज्य में 27 और हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू होने जा रही हैं, साथ ही सडक मार्ग के लिए 12 हजार करोड़ से अधिक पैसा सड़कों को दुरस्त करने के लिए केंद्र सरकार ने दिया है। सीएम ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में राज्य का भविष्य उज्जवल है।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.