उपराष्ट्रपति ने किया कौशल भवन का शिलान्यास, 250 लोगों के बैठने की होगी सुविधा

नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने चाणक्यपुरी में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के नए कार्यालय, कौशल भवन का शिलान्यास किया। इस मौके पर कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और  से लोकसभा सांसद मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहीं।

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अपने संबोधन में कहा कि कौशल विकास को एक राष्ट्रीय मिशन बनाया जाना चाहिए। हम एक सुदृढ़ और विकसित भारत को सुरक्षित भारत बनाने में सक्षम हैं। दुनिया और विशेष रूप से दक्षिण पूर्व एशिया में गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी सहित कई और समस्याएं हैं, जिनके खिलाफ युद्ध छेड़ना चाहिए। मंत्री धर्मेँद्र प्रधान ने कहा कि कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के गठन के बाद कौशल भवन की आधारशिला रखी गई।

यह युवाओं के सहयोग और विकास के बगैर संभव नहीं होगी, जिन्होंने नई ऊंचाइयों तक ले जाने में इस मिशन में सहयोग दिया। इस भवन के निर्माण के बाद युवाओं को सकारात्मक दिशा में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इससे युवाओं को अपना बेहतर भविष्य बनाने का मौका मिलेगा।

कौशल भवन के निर्माण में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इमारत में किसी तरह की परेशानी का खुद ब खुद पता चल जाएगा जबकि बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम (बीएमएस) के तहत इसका निर्माण किया जाएगा। इसमें पार्किंग सहित तीन बेसमेंट के अलावा आठ तल में कार्यालय का निर्माण होगा। जिनमें 250 लोगों के बैठने की सुविधा होगी जबकि यहां एक सभागार, चार सभा कक्ष, प्रशिक्षण कक्ष सहित अन्य सुविधाएं भी मुहैया की जाएगी।

Read SKILL REPORTER or Follow SKILLREPORTER on Facebook / Twitter / Linkedin to stay updated with RFP, Tenders, EOI, Jobs, Notifications, Schemes, Projects, News etc. related to Skill Development