नर्इ दिल्ली । टेलीकाॅम सेक्टर में एक बार फिर से नौकरियों की बहार लौटने वाली है। टेलिकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार अगले पांच सालों में एक करोड़ नौकरियां होंगी। जबकि पिछले एक साल में टेलीकाॅम सेक्टर तक काफी उथल-पुथल थी। लगातार लोगों की नौकरियों से हाथ धोना पड़ रहा था। जिसके बीच यह काफी राहत भरी खबर है।
टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल के सीईओ एसपी कोच्चर के मुताबिक मौजूदा समय में टेलिकॉम सेक्टर में करीब 40 से 50 लाख लोग नौकरी कर रहे हैं। अगले 5 साल में यह आंकडा बढ़कर 1.50 करोड़ होने का अनुमान है। आंकड़ों की मानें तो पिछले एक साल में टेलीकाॅम सेक्टर में 40 हजार से अधिक लोगों की नौकरी जा चुकी है। ताज्जुब की बात तो ये है कि छंटनी का यह दौर अगले 6 महीनों तक जारी रहने की उम्मीद है। जिसमें नौकरी जाने वालों की संख्या 40 हजार से 80 से 90 हजार तक बढ़ सकती है।
यहां बढ़ेगी नौकरियों की डिमांड नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में मशीन टू मशीन कम्युनिकेशंस, टेलिकॉम मैन्युफैक्चरिंग, इंफ्रा और सर्विसेज में जॉब की डिमांड बढ़ेगी। आने वाले दिनों में देश में मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी बढ़ने की भी उम्मीद है, जिसका सबसे ज्यादा फायदा टेलिकॉम सेक्टर को भी शामिल है।
पैकेज देने के बाद टेलीकाॅम सेक्टर पर कुछ दबाव कम तो होगा, लेकिन इसमें अभी वक्त लगने का अनुमान जताया जा रहा है। जियो इंफोकाॅम के आने के बाद फ्री डाटा और वॉइस कॉल को लेकर इंडस्ट्री में प्राइसिंग वार शुरू हुआ। कंपनियों ने डाटा स्पीड बेहतर करने और वर्चुअल नेटवर्क प्लेटफॉर्म को मजबूत करने पर काम किया। जिससे कंपनियों पर दबाव काफी बढ़ गया। जिसके बाद टेलीकाॅम इंडस्ट्री में जॉब संकट पैदा हो गया। नए निवेश में कमी आ गई।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.