उदयपुर (राजस्थान) : महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के तहत कार्यरत भारतीय कृषि कौशल परिषद नई दिल्ली के साथ अनुबंध किया। विवि के नोडल अधिकारी प्रो. सुधाकर जिंदल ने बताया कि अनुबंध के में दोनों संस्थाएं मिलकर कृषि के विकास एवं उत्पादकता वृद्धि, रोजगार सृजन और गुणवत्तापूर्ण मूल्य संवर्धित खाद्य पदार्थों कि उपलब्धता सुनिश्चित करने में योगदान देगी। अनुबंध के तहत कृषि विवि अपनी तकनीकी और शोध का आदान-प्रदान करने के साथ ही युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण भी देगा। साथ ही इनको भारतीय कृषि कौशल परिषद द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.