झारखंड में मैट्रिक में अब देनी होगी कौशल विकास की भी परीक्षा

झारखंड : राज्य सरकार के एक आदेश के बाद झारखंड अकादमिक काउंसिल (जैक) ने मैट्रिक परीक्षा से कौशल विकास को भी जोड़ा है | अगले सत्र से मैट्रिक के परिक्षार्थियों को कौशल विकास के तहत सौ नंबर के लिए वोकेशनल कोर्स की परीक्षा देनी होगी |

जैक के अध्यक्ष डॉ अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि कौशल विकास के तहत वोकेशनल कोर्स आऊटसोर्स के माध्यम से राज्य सरकार स्कूलों में चलायेगी | वोकेशलन कोर्स की इस परीक्षा में छात्र – छात्राओं को अतिरिक्त विषय के रूप में लेना अनिवार्य होगा | हालांकि वोकेशनल कोर्स की इस परीक्षा से डिविजन पर फर्क नहीं पड़ेगा | यानी इसके मार्क्स रिजल्ट में जोड़े नहीं जाएंगे | साथ ही जैक अध्यक्ष ने कहा कि 15 दिनों के भीतर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के टॉपर का नाम घोषित कर दिया जायेगा|

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.