रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि स्किल्ड व्यक्ति की मांग देश ही नहीं पूरी दुनिया में है। 20 लाख लोगों को हमारी सरकार प्रशिक्षण देगी। लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए टेंडर नहीं करें। स्थानीय लोगों को जोड़ें। वे शनिवार को झारखंड मंत्रालय में झारखंड कौशल विकास मिशन की शासी निकाय की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
सीएम ने कहा कि राज्य में खाली पड़े भवनों में हर जिले में स्किल डेवलपमेंट सेंटर की शुरुआत करें। रांची में मेगा स्किल सेंटर जल्द खोलें। स्कूल के साथ ही कॉलेज, पॉलिटेक्निक में भी वोकेशनल ट्रेनिंग की शुरुआत की जाएगी। इनके सर्टिफिकेट के लिए जैक और एनएसडीसी के बीच करार करने का निर्देश दिया। उन्होंने हर जिले में कमर्शियल व्हीकल ट्रेनिंग सेंटर खोलने को कहा। उन्होंने कहा गांवों में दिए जानेवाले प्रशिक्षण में बागवानी, लाह, तसर, वनोपज आदि प्रमुख हैं। उद्यमी सखी मंडली को लाह चुनने उनसे उत्पाद तैयार करने का प्रशिक्षण दें। शहरी क्षेत्र में ब्यूटीशियन, मैकेनिक, कारपेंटर, पलंबर आदि का प्रशिक्षण दें। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दें। बैठक में शिक्षा मंत्री, सीएस समेत अन्य अिधकारी उपस्थित थे।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.