मैक्स अस्पताल और पंजाब सरकार के बीच एमओयू साइन, शुरू होंगे सर्टिफिकेट और डिप्लोमा स्किल डेवलपमेंट लेवल कोर्स

पटियाला : मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजूकेशन एंड रिसर्च (मीहर) पटियाला में स्किल डेवलपमेंट कोर्सेस शुरू करने जा रहा है। राजिंदरा अस्पताल में कैंपस में बनाई गई करीब साढ़े 11 करोड़ की बिल्डिंग में इंप्लायमेंट जेनरेशन के तहत पैरा मेडिकल कोर्सेस करवाए जाएंगे। इनमें सर्टिफिकेट कोर्सेस, डिप्लोमा, बीएससी, एमएससी, पीजी सर्टिफिकेट डिप्लोमा कोर्सेस करवाए जाएंगे। इंस्टीट्यूट पंजाब सरकार के साथ अंडरटेकिंग करके यह कोर्स शुरू करेगा। इसको लेकर इंस्टीट्यूट व सरकार के बीच एमओयू भी साइन हो चुका है।

इंस्टीट्यूट की ओर से सरकार की जमीन पर यह इंस्टीट्यूट बनाया गया है। हेल्थ डिपार्टमेंट की प्रिंसिपल सेक्रेटरी विन्नी महाजन मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन केके तलवाड़ की देखरेख में 7 सीनियर मेंबरों की टीम बनाई गई है जिनकी देखरेख में स्किल बेस्ड शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू किए जाएंगे। यह कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए शुरू किए जा रहे हैं जोकि 10 वीं 12वीं के बाद किसी कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते। ऐसे में वह कम फीस में यह कोर्स कर पाएंगे। ताकि 6 महीने या 1 साल के कोर्स करने के बाद वह अपने पैरों पर खड़े हा़े सकें।

सर्टिफिकेट कोर्सेस में हॉस्पिटल केयर अटेंडेंट, होम बेस्ड हेल्थ केयर अटेंडेंट, एमरजेंसी कम एंबुलेंस, आपरेशन थिएटर अटेंडेंट शामिल हैं। इनके अलावा सर्टिफिकेट कोर्सेस इन मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन, प्लास्टर टेक्नीशियन डेंटल चेयर टेक्नीशियन शामिल हैं। इन कोर्सों के लिए 10वीं 12वीं पास होना अनिवार्य है। डिप्लोमा कोर्सेस में डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी, आप्थेल्मिक टेक्नालॉजी, ओटी टेक्नीशियन, डेंटल मैकेनिक्स, रेडियोमेजिंग लैब टेक्नालॉजी शामिल हैं।

दो साल बाद बनी बात

स्किल डेवलपमेंट कोर्सेसस शुरू करने के लिए पंजाब सरकार पिछले 2 सालों से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी, लेकिन इसमें सबसे अधिक समस्या बिल्डिंग, इंस्ट्रूमेंट्स स्टाफ की रही थी। अब इंस्टीट्यूट ने प्रोजेक्ट को पूरी तरह से टेकओवर कर लिया है। बिल्डिंग से लेकर सारा स्टाफ इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूट का ही होगा, लेकिन जो स्टूडेंट्स इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेंगे उनसे गर्वमेंट द्वारा तय रेटों पर फीस लेनी पड़ेगी।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.