स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लक्ष्य है 5 लाख, लेकिन अब तक आवेदन सिर्फ 4000 – स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का प्रचार-प्रसार करेंगे डीपीओ

बिहार : राज्य के प्लस टू स्कूलों, कॉलेजों, इंजीनियरिंग कॉलेजों, मेडिकल कॉलेजों समेत अन्य शिक्षण संस्थानों में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के प्रचार-प्रसार के लिए अभियान चलेगा. इसके लिए सभी जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना व लेखा) को इस प्रचार प्रसार का टास्क दिया गया है. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के राज्य परियोजना प्रबंधन इकाई के प्रभारी पदाधिकारी प्रभात कुमार पंकज ने सभी जिलों के डीपीओ को निर्देश दिया है.

प्रदेश में आर्थिक हल, युवाओं को बल के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत दो अक्तूबर को हुई है. पहले साल (वित्तीय वर्ष 2016-17) पांच लाख छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देने का सरकार का लक्ष्य है, लेकिन अब तक करीब 4000 आवेदन ही आ सके हैं. यह चिंताजनक है. सभी जिलों में बने नियोजन केंद्र में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं.

प्रभात कुमार पंकज ने सभी डीपीओ को निर्देश दिया है कि संबंधित शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं, जो इस स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ ले सकते हैं, उन्हें इसकी जानकारी दें. ताकि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को मिल सके.

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट योजना का वार्षिक लक्ष्य :-

वित्तीय वर्ष           लक्ष्य
2016-17        पांच लाख
2017-18         छह लाख
2018-19         सात लाख
2019-20        आठ लाख
2020-21         नौ लाख

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.