महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विवि महेंद्रगढ़ के दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में विद्यार्थियों को अब इंडस्ट्री के विशेषज्ञ ट्रेनिंग देंगे। विवि ने इसके लिए 8 दिसंबर कोब्रिज प्वाइंट स्किल्स नेटवर्क (बीपीएसएन), गुरुग्राम के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। विवि में हुए इस एमओयू पर वि.वि. के कुलसचिव रामदत्त और बीपीएसएन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शशिकांत मणि ने हस्ताक्षर किए।
शशिकांत मणि ने बताया कि उनकी कंपनी डीडीयू कौशल केंद्र के विद्यार्थियों को ट्रे¨नग, मूल्यांकन और इसके बाद इंटनशिप व जॉब प्लेसमेंट में भी सहयोग करेगी। केंवि में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की मंजूरी से चल रहे दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के अन्तर्गत तीन बैचलर ऑफ वोकेशन (बीवॉक) प्रोग्राम उपलब्ध हैं। केंद्र के निदेशक व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आदित्य सक्सेना ने बताया कि इस एमओयू के बाद हमारे यहां उपलब्ध बायोमेडिकल साइंस, इंडस्ट्रीयल वेस्ट मैनेजमेंट और रिटेल एंड लोजिस्टिक मैनेजमेंट के प्रोग्राम में अध्ययनरत विद्यार्थियों को इंड्रस्टी के विशेषज्ञों के माध्यम से प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा।
कुलसचिव रामदत्त के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के अवसर पर उप कुलसचिव सुनील कुमार, बीपीएसएन की पूजा बनर्जी, डीडीयू कौशल केंद्र में बीवॉक बायोमेडिकल साइंस की संयोजक डॉ. नव¨रदर कौर व रिटेल एंड लॉजिस्टिक मैनेजमेंट सहायक प्रोफेसर डॉ. सुयश मिश्रा भी उपस्थित थे।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.