औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यानि आईटीआई (ITI) से पास करने वाले छात्रों के लिए अच्छी ख़बर आयी है| आईटीआई से पास करने वाले छात्रों को अब 10वीं और 12वीं पास भी माना जाएगा | मोदी सरकार ने ये अहम फ़ैसला लिया है|
मानव संसाधन मंत्रालय (HRD Ministry)और कौशल विकास मंत्रालय (Skill Ministry) के बीच एक समझौता हुआ है| समझौते के बाद आईटीआई से पास करने वाले छात्रों को भी 10वीं और 12वीं की डिग्री दी जा सकेगी | अगर किसी छात्र ने 8वीं पास करने के बाद आईटीआई पास किया है तो उसे आईटीआई के सर्टिफिकेट के साथ 10वीं का सर्टिफिकेट भी दे दिया जाएगा. यानि उसे 10वीं पास भी माना जाएगा |
इसी तरह अगर 10वीं पास करने के बाद कोई छात्र आईटीआई का कोर्स करता है तो उसे आईटीआई के साथ 12वीं का सर्टिफिकेट भी दे दिया जाएगा | यानि उसे अलग से 12वीं करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और वो ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी कर सकेगा | सरकार ने देशभर के वैसे 2500 प्रखंडों में भी आईटीआई खोलने का फ़ैसला किया है जिन प्रखंडों में अब तक कौशल और तकनीकि प्रशिक्षण की कोई व्यवस्था नहीं है |
कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी के मुताबिक़ ऐसे प्रखंडों में 1500 नये आईटीआई खोलने का प्रस्ताव जल्द की कैबिनेट में मंज़ूरी के लिए लाया जाएगा | सभी आईटीआई पीपीपी मॉडल पर बनाए जाएंगे |
Note: News shared for public awareness with reference to the information provided at online news portals.