लखनऊ : अभी कुछ ही दिन पूर्व गोमतीनगर में मंडी परिषद के कार्यालय में आग लगी थी जिससे सरकारी दस्तावेज जल कर ख़ाक हो गए थे। यह मामला बीते अभी ज्यादा वक़्त नहीं हुआ था कि बुधवार को अलीगंज स्थित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (skill development mission) राजकीय अद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियांं मौके पर पहुंंचींं। करीब एक से डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
– उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कार्यालय में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बतार्इ जा रही है।
– आग की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों ने तक़रीबन डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
– आग लगने की वजह से कार्यालय में कम्यूटर, ऐसी, पंखे और कुर्सियों सहित कई महत्वपुर्ण दस्तावेज व सारा सामान जलकर खाक हो गया।
– आग लगने पर सुरक्षा गार्ड धर्मेंद्र ने शोर मचाया तो लोग मदद के लिए दौडे और आग को बुझाया।
– आग ने एक बार फिर सुलगी और विकराल रूप धारण कर लिया।
– आग की सूचना मिलते ही अलीगंज, गाजीपुर और चौक की करीब आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
– तब तक कार्यालय में रखीं फाइलें, आधा दर्जन कम्यूटर, ऐसी, पंखे और कुर्सियों सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया।
Note: News shared for public awareness with reference to the information provided at online news portals.