ग्रामीण चिकित्सकों का भी होगा कौशल विकास

मुंगेर (बिहार) : प्रखंड के ग्रामीण चिकित्सक समन्वय समिति की बैठक गुरुवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बलदेव प्रसाद ¨सह ने की। जबकि बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष करुण कुमार कुशवाहा उपस्थित थे।

बैठक में जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष श्री कुशवाहा ने बताया कि अब ग्रामीण चिकित्सक भी सम्मान के साथ अपने मरीजो की सेवा कर पाएंगे। बिहार सरकार ने इसके लिए जो नीति बनाई थी, अब उसे अमलीजामा पहनाने का वक्त करीब आ गया है। 14 जनवरी के बाद किसी भी दिन प्रदेश के 25 हजार ग्रामीण चिकित्सकों को प्रदेश के 533 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं 149 रेफरल अस्पतालों में चिकित्सकों के माध्यम से एक वर्ष का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण का राज्य स्वास्थ्य समिति पटना एवं राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में दिलाया जाएगा। प्रखंड अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि कौशल विकास के तहत दिए जाने वाले प्रशिक्षण के बाद ग्रामीण चिकित्सक प्राथमिक चिकित्सा कर सकेंगे |

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.