बुलंदशहर : कौशल विकास योजना के प्रशिक्षणार्थियों ने सिकंदराबाद स्थित सेंटर संचालक पर धांधली के गंभीर आरोप लगाते हुए विकास भवन में प्रदर्शन किया और सीडीओ को ज्ञापन देकर पूरे प्रकरण की जांच की मांग की। सिकंदराबाद स्थित कौशल विकास योजना के अंर्तगत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सैकड़ों प्रशिक्षणार्थी विकास भवन पहुंचे। प्रशिक्षणार्थियों का कहना था कि वह प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना (skill development scheme) के तहत सिकंदराबाद में ज्ञानलोक कालोनी स्थित संस्थान प्रशिक्षण के लिए आवेदन किया था। आरोप लगाया कि वह प्रशिक्षण के नाम पर बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है। उन्हें कोई प्रशिक्षण नहीं दिया जाता है। सिर्फ परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।
आरोप लगाया कि जो छात्र-छात्राएं परीक्षा देने के लिए नहीं आते हैं, उनके स्थान पर दूसरे को बैठाकर परीक्षा दिला दी जाती है। उनके छात्रवृत्ति की अनुदान राशि 10 हजार रुपये संचालक आटो डेबिट के माध्यम से निकाल लेते हैं। युवाओं ने सीडीओ जसजीत कौर को ज्ञापन देकर पूरे प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में विकास कुमार, पूजा चौहान,योगेश, प्रवीन कुमार, रेनू, प्रियंका, कोमल, रुबी, ज्योति, ऊषा, हेमलता, सुरजीत, कामायनी, भारती, संदीप कुमार, मोनू, शोभा, अनुज कुमार, सुनील कुमार सहित काफी संख्या में युवा शामिल थे। सीडीओ व आइएएस जसजीत कौर ने पूरे प्रकरण की जांच कराकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
Note: News shared for public awareness with reference to the information provided at online news portals.