हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) : पूर्व सैनिक कल्याण संघर्ष समिति की बैठक मंगलवार को राहजोल, ताल में संस्था के अध्यक्ष बृज लाल धीमान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पूर्व सैनिक निगम के अध्यक्ष कर्नल विधि चंद लगवाल ने मुख्यातिथि थे। एग्रीकल्चर विभाग के डायरेक्टर कैप्टन रिखी राम, सूबेदार रोशन लाल, उपप्रधान जय चंद शर्मा ने लोगों को कृषि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
इस मौके पर मुख्यातिथि ने कहा कि प्रदेश स्तर पर एक्स सर्विसमैन अकादमी खोलने की व्यवस्था की जाएगी। इसमें स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए ड्राइविंग, कंप्यूटर, सिक्योरिटी व एसएससी आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे प्रदेश के एक्स सर्विसमैन व युवाओं को लाभ पहुंचेगा, साथ ही उन्होंने 250 कनाल भूमि का निरीक्षण किया, जिसमें स्टेडियम बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक हफ्ते के अंदर इसका प्रस्ताव बनाकर भेजें, ताकि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान इसे उनके समक्ष रखा जाए।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.