अल्मोड़ा : शासन से बजट नहीं मिलने से सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत पात्र बेरोजगारों को अप्रैल 2015 से रोजगार सह कौशल विकास भत्ता नहीं मिला है। इससे बेरोजगारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बेरोजगार रोजगार कार्यालय के चक्कर काटते हैं और उन्हें निराश लौटना पड़ता है।
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अल्मोड़ा में कुल 27741 बेरोजगार पंजीकृत हैं। इनमें 17076 पुरुष और 10665 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। इनमें से 1376 अभ्यर्थी बेरोजगार भत्ते के लिए पात्र हैं। जिसमेें 781 पुरुष और 595 महिला अभ्यर्थी हैं।
ढाई लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत बेरोजगारों को फार्म भरने के बाद बेरोजगारी भत्ता मिलता है। इंटरमीडिएट उच्चीर्ण को 750 रुपये, स्नातक उत्तीर्ण को एक हजार रुपये और स्नातकोत्तर उत्तीर्ण को 1500 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता सरकार देती है।
इंटरमीडिएट उत्तीर्ण 435, स्नातक उत्तीर्ण 485, स्नातकोत्तर के 456 अभ्यर्थी रोजगार सह कौशल विकास भत्ता पाने के पात्र हैं, लेकिन अप्रैल 2015 से बेरोजगारों को रोजगार सह कौशल विकास भत्ता का भुगतान नहीं हुआ है। इस कारण बेरोजगारों को दिक्कतों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विभाग ने बेरोजगारों को पिछले वित्तीय वर्ष का 1.20 करोड़ और चालू वित्तीय वर्ष में बेरोजगारों को 40 लाख रुपये का भुगतान करना है, लेकिन बजट नहीं मिला है। इधर क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी एलएस बिष्ट ने बताया कि बजट की मांग शासन से की गई है।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.