रांची : मोमेंटम झारखंड को लेकर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास विभाग की तैयारी की विभागीय मंत्री डॉ नीरा यादव ने मंगलवार को समीक्षा की | बैठक में विभाग की ओर से मोमेंटम झारखंड में सेमिनार को लेकर आवंटित समय का बेहतर इस्तेमाल करने पर विचार किया गया | पैनल डिस्कशन को शिक्षा एवं स्किल डेवलपमेंट पर केंद्रित करने का निर्णय लिया गया |
सेमिनार में वैसे लोगों को आमंत्रित करने को कहा गया, जिनकी झारखंड के उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास में सक्रिय भागीदारी है | मोमेंटम झारखंड में विभाग की ओर से होनेवाले सेमिनार में यूरोपियन-इंडिया फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस के अध्यक्ष, आदित्य बिड़ला समूह के एमडी व सीइओ, एनएसडीसी, गोल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुुकेशन समेत अन्य संस्थानों के प्रतिनिधि भाग लेंगे | बैठक में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह समेत विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे |
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.