शिक्षा व कौशल विकास से ही होगा राईन समाज का विकास

पटना : राईन जाति विकास फोरम की आमसभा का उद्‌घाटन करते हुए रालोसपा सांसद डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास होगा। राईन बिरादरी शैक्षणिक, आर्थिक राजनीतिक रूप से निचले पायदान पर हैं। इस समाज को शिक्षा पर जोर देना होगा। कौशल विकास के माध्यम से रोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। अध्यक्षता जफर आजम ने किया। मौके पर विधायक ललन पासवान, विनोद चौधरी निषाद, डॉ. राहत अली शाहिद इकबाल, शौकत राईन, भोली राईन, अब्दुल मजीद सादिक, मो. हसन राईन, हकीम राईन, अमीरूल हक सुरेंद्र गोप आदि मौजूद थे।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.