हिसार : गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत तकनीकी कोर्स शुरू किए गए। इसमें सबसे पहले सीएनसी आपरेट टेक्नीशियन कोर्स की कक्षाएं शुरू की है। इस योजना के तहत कोर्स शुरू करने वाला गुजवि प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टकेश्वर कुमार ने बताया कि सबसे पहले सीएनसी आपरेटर टेक्नीशियन कोर्स की कक्षाएं शुरू हुई है। योजना के तहत कोर्सो से युवाओं को विशेष कौशल प्रदान कर उन्हे रोजगार पाने के काबिल बनाया जाएगा। ये कोर्स बहुत से लोगों के लिए वरदान साबित होंगे। शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार पुंडीर ने सीएनसी आपरेटर टेक्नीशियन कोर्स के प्रतिभागियों को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि प्रतिभागी इस मिले मौके का फायदा उठाएं और लगन व मेहनत से कोर्स को पूरा करे। यह कोर्स उनके लिए अत्यंत लाभदायक होगा। योजना के विश्वविद्यालय संयोजक प्रो. रवीश गर्ग ने बताया कि इस कोर्स की कक्षाएं लगभग तीन महीने चलेंगी। कोर्स के संयोजक डा. विशाल गुलाटी और सहसंयोजक पंकज खटक हैं।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.