चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा सत्र के तीसरे दिन तकनीकी शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय विधेयक, 2016 विधानसभा में पेश किया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया | हरियाणा में कौशलता, उद्यमिता, विकास विनिर्माण, कपड़ा, डिजाइन, संभार-तंत्र तथा परिवहन, स्वचलन, रख-रखाव इत्यादि के उभरते क्षेत्रों में कौशल आधारित शिक्षा तथा अनुसंधान को सुगम व उन्नत करने के अतिरिक्त, उपरोक्त क्षेत्रों से सम्बन्धित विभिन्न क्षेत्रों में कौशल स्तर को बढ़ावा देने और उससे सम्बन्धित या उनसे आनुषंगिक मामलों के लिए कौशल विश्वविद्यालय स्थापित व निगमित करने के लिए इस विधेयक को पारित किया गया है। उद्योग के लिए कुशल मानव शक्ति की आवश्यकता को प्राप्त करने के लिए तथा उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार ने हरियाणा कौशल विकास मिशन स्थापित किया है। तकनीकी शिक्षा विभाग को राज्य में कौशल विकास के लिए नोडल विभाग के रूप में मनोनीत किया है। राष्ट्रीय स्तर पर अधिकतम सकल भर्ती अनुपात तथा कौशल लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें सभी स्तर पर संस्थानों की संख्या को और बढ़ाने की आवश्यकता है।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.