झारखंड : पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा में प्रखंड कार्यालय के समीप औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र (आईटीआई) शुरू हो गया। शनिवार को सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक कुणाल षाड़ंगी, जिला परिषद अध्यक्ष बुलुरानी सिंह, उपायुक्त अमित कुमार एवं एसडीओ सुशांत गौरव ने संयुक्त रूप से किया।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की सोच है कि कौशल विकास के सहारे देश से बेरोजगारी को समाप्त किया जाए। उन्होंने बताया कि आज पूरे राज्य में कुल 12 जगहों पर आईटीआई का उद्घाटन किया गया है। पूर्वी सिंहभूम जिला में बहरागोड़ा के अलावे पटमदा में भी आईटीआई का उद्घाटन हुआ। विधायक कुणाल षाड़ंगी ने को युवाओं का आह्वान किया कि वे लोग औद्योगिक प्रशिक्षण हासिल करके सरकारी एवं निजी संस्थानों में रोजगार तो पा ही सकते हैं, स्वरोजगार की दिशा में भी प्रयास कर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला पाएंगे।
डीसी अमित कुमार ने कहा कि आज का दिन बहरागोड़ा के लिए हर्ष का दिन है। यहां के लोग शिक्षा के प्रति काफी जागरूक रहे हैं और औद्योगिक प्रशिक्षण हासिल करके बेरोजगारी से लड़ने में इन्हें सहायता मिलेगी।
जिला परिषद अध्यक्ष अध्यक्ष बुलुरानी सिंह ने कहा कि छात्रों को इस आईटीआई का अधिक से अधिक से लाभ उठाना चाहिए। यहां से प्रशिक्षण हासिल करके वे स्वयं और समाज के विकास में अहम योगदान दे सकते हैं। सरकार मौका मुहैया करा रही है तो इसका लाभ देशवासियों को उठाने की जरूरत है।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.