25 कंपनियों में 2389 नियुक्तियों के लिए 15 और 16 फरवरी को आयोजित होगा रोजगार मेला

जमशेदपुर (झारखंड) : युवाओं व युवतियों को निजी क्षेत्र में नियोजित करने के उद्देश्य से अवर प्रादेशिक नियोजनालय, जमशेदपुर के तत्वावधान में 15 व 16 फरवरी को पूर्वाहन दस बजे से नियोजनालय परिसर, गोलमुरी में दत्तोपंत ठेंगरी रोजगार योजनांतर्गत रोजगार मेला-2017 आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए नियोजनालय के सहायक निदेशक एसबी झा ने बताया कि इस दो दिवसीय रोजगार मेले में कुल 25 नियोजकों ने उपस्थित रहने की सहमति प्रदान की है। इनमें एजिस लिमिटेड, मेटाल्सा इंडिया, एलआइसी साकची शाखा, मैक्स लाइफ इंश्यारेंस, हीरो मोटो कॉर्प, नीम प्रशिक्षु, एसजीआरएस एकेडमी, सोनी ऑटो आदि है। इन कंपनियों में विभिन्न 2389 पदों के लिए नियुक्ति की जायेगी।

मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा टेक्निकल, नॉन टेक्निकल व ट्रेनी के पदों पर नियुक्ति की जानी है। इसमें आठवीं व मैट्रिक पास से लेकर स्नातक, स्नातकोत्तर, बीटेक, एमटेक डिग्रीधारी, आइटीआइ उतीर्ण, डिप्लोमाधारी अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं । बताया गया है कि रोजगार मेले में भाग लेने के लिए इच्छुक महिला-पुरुष अभ्यर्थियों को झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है। मेले के दिन निबंधन का कार्य स्थगित रहेगा। रिक्तियां निजी क्षेत्र से संबंधित हैं, इसलिए रिक्तियों की शर्तो के लिए सीधे नियोजक उत्तरदायी हैं।  मेले से संबंधित विस्तृत जानकारी झारखंड सरकार की वेबसाइट www.jharkhandemployment.nic.in पर उपलब्ध है।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.