गुड़गांव (हरियाणा) : म्यूजिक, एग्रीकल्चर जैसे विषय को स्टूडेंट्स अब स्किल डिवेलपमेंट कोर्स के तहत पढ़ पाएंगे। नैशनल स्किल क्वॉलिफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) गवर्नमेंट स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए नए साल में 7 नए कोर्स शुरू करने जा रहे हैं, इसकी शुरुआत 2017-18 के सेशन से शुरू होगी। 9वीं से 12वीं क्लास के लिए 4 वर्षीय ये कोर्स शुरू होंगे। इसमें हैंडसेट रिपेयरिंग टेक्निशियन अंडर टेलीकम्यूनिकेशन सेक्टर, कस्टम केयर एग्जिक्युटिव अंडर टेलीकम्यूनिकेशन सेक्टर, मेडिकल लैब तकनीशियन अंडर हेल्थ केयर, फ्लोरिकल्चरिस्ट अंडर एग्रीकल्चर सेक्टर, ऑर्गेनिक ग्रोवर अंडर एग्रीकल्चर सैक्टर, कुरियर पिकअप एंड डिलिवरी एग्जिक्युटिव अंडर लॉजिस्टक एंड कुरियर सेक्टर और इंस्यूमेंटल म्यूजिक कोर्स शामिल हैं। फिलहाल प्रदेश के विभिन्न जिलों के 990 स्कूलों में 14 कोर्स कराए जा रहे हैं। ये कोर्स करने के बाद विद्यार्थियों को अलग से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में कोर्स करने की जरूरत नहीं होगी। एनएसक्यूएफ के एडवाइजर केके अग्निहोत्री ने बताया कि नए साल में नए स्कूलों को स्कीम के तहत जोड़ा जाएगा।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.