दिल्ली विश्वविद्यालय नए सत्र में दाखिले के लिए जरूरी होगा आधार कार्ड

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय नए सत्र में नई तैयारियों और बदलावों के साथ छात्रों की दाखिला प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इसमें न केवल रेगुलर कोर्स को बेहतर करने और नए कोर्स खोलने की बात कही जा रही है बल्कि स्कूल आफ ओपन लर्निग (एसओएल) में पढ़ाई करने वाले छात्रों को भी तकनीकी सुविधा से सुसज्जित किये जाने की तैयारी है। गरीबी रेखा से नीचे वाले छात्रों को कौशल विकास, उद्यमिता विकास तथा तकनीकी शिक्षा सहित रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कार्यक्रम चलाने की योजना है। विगत वर्ष भी इस तरह की एक योजना चलाई गई थी।

ऐसे छात्रों की बड़ी संख्या है जिन्होंने एसओएल में दाखिला लिया है। ज्ञात हो कि एसओएल अब तक किसी तरह का कौशल विकास का कार्यक्रम नहीं चलाता है। इसलिए यह प्रशिक्षण बीए प्रोग्राम, बीकॉम प्रोग्राम, बीकॉम ऑनर्स, बीए ऑनर्स, अंग्रेजी ऑनर्स, राजनीति विज्ञान ऑनर्स के अंतिम वर्ष के छात्रों को दिया जाएगा। सप्ताह के अंत में इसकी कक्षाएं चलेंगी। एसओएल के एक अधिकारी का कहना है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 90 फीसद उपस्थिति की अनिवार्यता रखी गई है। छात्रों को 100 शब्दों का एक लेख 31 जनवरी तक बीपीएल प्रमाणपत्र के साथ भेजना होगा। इससे उनकी बौद्धिक क्षमता और जिज्ञासा का भी पता लगेगा।

दूसरी तरफ दिल्ली विश्वविद्यालय में बनी दाखिला समिति यहां पर रेगुलर कोर्स में दाखिला सुचारू रूप से शुरू करने के लिए काफी प्रयास कर रही है। सरकार के निर्देश के बाद नर्सरी के अलावा अन्य तरह के आवेदन में अब आधार कार्ड अनिवार्य हो जाएगा।

बहुत संभावना है कि डीयू अपने यहाँ शुरू होने वाले आवेदन प्रक्रिया में आधार कार्ड को शुरू कर दे। क्योंकि हर साल ऐसा मामला देखा गया है कि एक छात्र कई आवेदन करता है। आधार कार्ड होने से आवेदन का दोहराव नहीं होगा। इस तरह के विचार अभी दाखिला समिति की होने वाली बैठकों में आ रहा है। दिल्ली के बाहर एमए की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाए जाने, अधिक से अधिक उन वर्गो तक पहुंचने की कोशिश भी की जाएगी जिस वर्ग के छात्र डीयू में आवेदन नहीं कर पाते हैं आदि तैयारियां इस बार डीयू प्रशासन कर रहा है। डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि अभी तैयारियों को लेकर अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। प्रिंसिपल और छात्रों से भी इस बाबत फीडबैक लेना है उसके बाद ही इसे अंतिम रूप दिया जा सकेगा।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.