तकनीकी शिक्षा संस्थानों में हटा दिए संविदाकर्मि, विद्यार्थियों के भविष्य पर लटक रही तलवार

सिरोही (राजस्थान) : स्किल इंडिया का नारा देते हुए तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है, लेकिन यह सपना धूमिल हो सकता है। निदेशालय ने इस सम्बंध में संविदा पर कार्यरत अनुदेशकों को हटाने के आदेश जारी किए हैं। नतीजतन, तकनीकी शिक्षा संस्थानों में प्रशिक्षक हटाए जा चुके हैं। दूसरी ओर अधिकतर संस्थानों में नियमित कार्मिकों की संख्या नगण्य होने से विद्यार्थियों के सामने अध्ययन का संकट खड़ा हो रहा है। यह भी दिलचस्प ही है कि संविदा आधारित कार्मिकों को हटा कर गेस्ट फेकल्टी में लगाने हैं, लेकिन इसके कोई आदेश जारी नहीं हुए। फिलवक्त विद्यार्थियों को बगैर प्रशिक्षक ही तकनीकी ज्ञान प्राप्त करना होगा।

हटा दिए पर लगेंगे कब

प्राविधिक शिक्षा निदेशालय से जारी आदेश के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त पदों पर संविदा के बजाय गेस्ट फेकल्टी में अनुदेशक लगाने हैं। जॉब बेसिस प्रशिक्षण व्यवस्था 28 फरवरी से समाप्त करनी है। गेस्ट फेकल्टी के आधार पर प्रशिक्षण के लिए राज्य सरकार से अनुमति प्राप्त होने पर अलग से अवगत कराया जाएगा। ऐसे में आदेश के तहत सभी संस्थानों से अनुदेशक हटाए जा चुके हैं और गेस्ट फेकल्टी के तहत कोई लगा नहीं।

लटक रही तलवार

जिले में सिरोही, आबूरोड व शिवगंज में आईटीआई संचालित है। इनमें कुल 12 ट्रेड है, जबकि अनुदेशक 4 ही है। सिरोही में एक भी अनुदेशक नहीं है। ऐसी स्थिति में तकनीकी शिक्षा के करीब 500 विद्यार्थियों के भविष्य पर तलवार लटक रही है। प्रशिक्षक नहीं लगाए जाने पर संस्थानों पर ताला लगने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

संस्थान में मैनपॉवर :- प्रत्येक ट्रेड में दो-दो यूनिट एवं प्रत्येक संस्थान में ड्राइंग, गणित तथा ग्रुप इंस्ट्रक्टर के पद भी आवश्यक है। लिहाजा आबूरोड में 17, सिरोही में 9 व शिवगंज में 7 कार्मिक होने जरूरी है। इन पर एक प्राचार्य भी नियुक्त रहते हैं।

आदेश की पालना की है…

अनिल त्रिवेदी, प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षक संस्थान, सिरोही के अनुसार संविदाकर्मियों को हटाने एवं गेस्ट फेकल्टी में कार्मिक लगाने के आदेश है। आदेशानुसार संविदाकर्मियों को हटाया जा चुका है। अभी हमारे पास आबूरोड व शिवगंज में दो-दो अनुदेशक कार्यरत है। सिरोही में एक भी नहीं है।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.