टोंक (राजस्थान) : दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के कौशल उन्नयन प्रशिक्षण एवं रोजगार परक घटक के तहत टोडारायसिंह शहर के गरीब बीपीएल, स्टेट बीपीएल, अंत्योदय परिवार जिनकी आय 1 लाख रुपए तक हैं, ऐसे युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
टोडारायसिंह अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के कौशल उन्नयन प्रशिक्षण के लिए आवेदन 18 से 35 वर्ष के इच्छुक बेरोजगार युवक एवं युवतियोंं को राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम टोंक के माध्यम से कौशल विकास प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट करवाया जाएगा। पात्र युवक एवं युवतियां जो कौशल विकास में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं वह अपने साथ 1फोटो, जन्म निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र आधार कार्ड आदि साथ टोडारायसिंह नगर पालिका की डेएनयूएलएम शाखा में रिक्त आवेदन पत्र निशुल्क प्राप्त कर अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.