सोलन (हिमाचल) : हिमाचल पथ परिवहन निगम सोलन में कौशल विकास भत्ता योजना के अंतर्गत संवाहक का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक डी के नारंग ने कहा कि इसके लिए उम्मीदवार का दसवीं पास होना अनिवार्य है। प्रार्थी के पास उपयुक्त संवाहक लाइसेंस होना चाहिए। फार्म जमा करवाते समय प्रार्थी फार्म के साथ दसवीं का प्रमाण पत्र, लाइसेंस, तहसीलदार से जारी किया आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा 1000 रुपए का बैंक ड्राफ्ट क्षेत्रीय प्रबन्धक सोलन के नाम पर या नकद जमा करवाना होगा।
अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय प्रबन्धक हिमाचल पथ परिवहन निगम सोलन के दूरभाष नंबर 01792-230219 पर संपर्क कर सकते हैं।
फार्म जमा करवाने की अंतिम तिथि: 9 फरवरी 2017
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.