कौशल विकास भत्ता योजना में फिर में मांगे ट्रेनिंग के लिए आवेदन

चंबा  :  हिमाचल पथ परिवहन निगम कौशल विकास भत्ता के तहत परिचालक का प्रशिक्षण देगा। एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अनूप राणा ने बताया कि प्रशिक्षण में चयन के लिए 11 जनवरी को साक्षात्कार लिया जाएगा। आवेदन पत्र निगम के क्षेत्रीय कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस को प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करवाने की आखिरी तारीख छह जनवरी तय की गई है।

उन्होंने बताया कि चयन के बाद प्रशिक्षु को सात दिन का लिखित व मौखिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद आठ दिन का व्यवहारिक प्रशिक्षण देने के बाद प्रशिक्षु को स्वतंत्र रूप में बतौर परिचालक 75 दिन के लिए कार्य दिया जाएगा। इसके एवज में प्रत्येक प्रशिक्षु को एक हजार रुपये कौशल विकास भत्ता और 15 रुपये प्रति घंटा की ड्यूटी के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। उम्मीदवार के पास न्यूनतम शैक्षिक योग्यता दसवीं पास होना आवश्यक है। इसके अलावा परिचालक का लाइसेंस, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और आधार कार्ड भी साथ लाना होगा। उम्मीदवार को क्षेत्रीय प्रबंधक पथ परिवहन निगम चंबा क्षेत्र के नाम पर एक हजार की राशि का बैंक ड्राफ्ट या नकद राशि भी जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि जो प्रशिक्षु पहले प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं, वे दोबारा आवेदन नहीं कर सकते हैं।

हमीरपुर एचआरटीसी ने भी यात्री सेवा वितरण कौशल विकास भत्ता योजना के तहत कंडक्टर की ट्रेनिंग को अभ्यार्थियों से आवेदन मांगे हैं। इसके लिए उन्हें निगम के खाते में एक हजार की प्रशिक्षण फीस भी जमा करवानी होगी। इच्छुक अभ्यर्थी 11 जनवरी शाम 5:00 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए आवेदन आरएम हमीरपुर के कार्यालय से ले जा सकते। आवेदकों का इंटरव्यू 11 जनवरी को होगा। इनमें जो चयनित होंगे उन्हें करीब अढ़ाई से तीन माह का पहले की तरह बतौर परिचालक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए कृपया संबंधित विभाग को संपर्क करें ।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.