कौशल विकास के तहत परिचालक प्रशिक्षण के लिए मांगे आवेदन

नगरोटा बगवां : हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय कार्यालय नगरोटा बगवां के तहत कौशल विकास भत्ता के तहत परिचालक का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक राजकुमार ने दी। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी के पास परिचालक का लाइसेंस होना अनिवार्य है तथा कम से कम वह दसवीं पास हो।

कौशल विकास प्रशिक्षण भत्ता के लिए क्षेत्रीय कार्यालय नगरोटा बगवां में 1000 रुपये का बैंक ड्राफ्ट क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम नगरोटा बगवां के नाम अथवा नकद धनराशि कार्यालय में जमा करवाई जा सकती है। कौशल विकास भत्ता के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के फार्म पथ परिवहन निगम क्षेत्रीय कार्यालय नगरोटा बगवां से प्राप्त किए जा सकते हैं। कौशल विकास प्रशिक्षण भत्ता की अवधि तीन माह की होगी।

आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि: 5 जून, 2017

पहले प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षु भी आवेदन कर सकते हैं, परंतु उन पर कोई भी भ्रष्टाचार का मामला दर्ज न हो या निकाले गए प्रशिक्षुओं के आवेदन मान्य नहीं होंगे।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.