भोपाल : एआईसीटीई और नेस्काॅम के एक्सपर्ट प्रदेश के इंजीनियरिंग छात्रों को रोजगार के लिए तैयार करेंगे। तकनीकी शिक्षा विभाग व एसोसिएशन ऑफ टेक्निकल एंड प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट (एटीपीआई) मिलकर 2 सितंबर को भोपाल में प्रदेश स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। कार्यशाला में इंजीनियरिंग कॅरिकुलम में बदलाव व आईटी सेक्टर के लिए स्किल डेवलपमेंट पर चर्चा होगी। हाेटल जहांनुमा पैलेस में होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी होंगे। वक्ता के रूप में प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा कल्पना श्रीवास्तव, आरजीपीवी कुलपति पीयूष त्रिवेदी, एआईसीटीई के मेंबर सेक्रेटरी डॉ. एपी मित्तल, नेस्कॉम की वाइस प्रेसीडेंट डॉ. संध्या चिंताला के साथ टीसीएस, टेक महिंद्रा जैसी कंपनियों के एक्सपर्ट शामिल रहेंगे।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.