युवाओं की मदद के लिए 2अक्टूबर को होगा ‘बहुउद्देशीय’ मुख्यमंत्री निश्चय कॉल सेंटर का शुभारंभ,

पटना : युवाओं की मदद के लिए दो अक्टूबर को ‘मुख्यमंत्री निश्चय कॉल सेंटर का शुभारंभ भी होगा। कॉल सेंटर बनकर तैयार है। कॉल सेंटर में टोल फ्री नंबर पर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता और कौशल विकास योजना से संबंधित जानकारी युवा ले सकेंगे।

राज्य सरकार के सात निश्चय में पहला निश्चय है- आर्थिक हल-युवाओं को बला। इसी पहले निश्चय को लेकर इस कॉल सेंटर की स्थापनी की जा रही है। इस निश्चय के तहत दो अक्टूबर को ही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता और कौशल विकास योजना को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लांच करेंगे। इन योजनाओं का लाभ उठाने में युवाओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसी मकसद से कॉल सेंटर की स्थापना की गई है। टोल फ्री नंबर पर एक साथ 20 युवा जानकारी ले सकेंगे। टोल फ्री नंबर जल्द जारी होगा। संभावना है कि उक्त तीनों योजनाओं के तहत इस साल दस लाख से अधिक युवा लाभान्वित होंगे। हिन्दी, अंग्रेजी समेत बिहार के अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में कॉल सेंटर में जानकारी देने की व्यवस्था होगी।

पहले साल पांच लाख युवाओं को लोन : स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पांच लाख युवाओं को पहले साल चार लाख तक के लोन दिए जाएंगे। वहीं स्वयं सहायता भत्ता योजना में बेरोजगार युवाओं को रोजगार की तलाश करने के लिए दो सालों तक एक-एक हजार प्रति माह दिए जाएंगे। इसी प्रकार कोशल विकास योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को अंग्रेजी-हिन्दी भाषा संवाद और कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए हर प्रखंड में कौशल विकास केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। उक्त तीनों योजनाओं का लाभ लेने के लिए जिला स्तर पर निबंधन एवं परामर्श केंद्र की स्थापना की जा रही है। यहां पर आवेदकों का पंजीयन होना है। युवाओं को योजनाओं के संबंध में जानकारी लेने के लिए परामर्श केंद्र पर नहीं आना पड़े, इसलिए कॉल सेंटर की स्थापना का निर्णय हुआ।

कॉल सेंटर से ये जानकारियां मिलेंगी

– योजनाओं से संबंधित तकनीकी जानकारियां।

– निबंधन एवं परामर्श केंद्र पर तय तिथि को अगर आवेदक किसी कारण से नहीं पहुंच पाता, तो वे नई तिथि की जानकारी यहां मिलेगी।

– आवेदनों की अद्यतन स्थिति क्या है। आवेदन किस प्रकार करने हैं। कौन-कौन से प्रमाणपत्रों की आवश्यकता होगी आदि।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.