पटना (बिहार) : कुशल युवा कार्यक्रम के तहत श्रम संसाधन विभाग पहली जुलाई से एक लाख से अधिक युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण एक साथ देगी | इसके लिए एक हजार से अधिक कौशल विकास केंद्रों पर प्रशिक्षण मिलेगा | विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है | एक जुलाई को सौ के करीब नये प्रशिक्षण केंद्र भी खुलेंगे. विभाग की ओर से 1021 प्रशिक्षण केंद्रों को प्रशिक्षण की मंजूरी दे दी गयी है |
अभी राज्य में 513 निजी एजेंसियां कौशल विकास के प्रशिक्षण में लगी हुई है | राज्य के 438 प्रखंडों में कौशल विकास का प्रशिक्षण चल रहा है | अन्य बचे प्रखंडों में भी जल्द ही कौशल विकास का प्रशिक्षण मिलेगा | निजी एजेंसियों के अलावा सरकारी तौर पर भी सभी प्रखंडो में एक-एक सरकारी प्रशिक्षण केंद्र खोला गया है |
साढ़े तीन सौ से अधिक प्रखंड के सरकारी कौशल विकास केंद्र में भी प्रशिक्षण चल रहा है | नक्सल और दूरदराज के प्रखंडों के सरकारी कौशल विकास केंद्र पर प्रशिक्षण नहीं हो पा रहा है | जिन प्रखंडों में अभी ट्रेनिंग शुरू नहीं हो पाया है जल्द ही वहां भी प्रशिक्षण शुरू होगा | विभाग अगले महीने तक इन प्रखंडों में भी कौशल विकास का प्रशिक्षण शुरू करने की कार्ययोजना पर काम कर रहा है |
दीपक कुमार सिंह, प्रधान सचिव, श्रम संसाधन विभाग ने बताया कि कुशल युवा प्रोग्राम में श्रम संसाधन विभाग को जो फीड बैक मिल रहा है उसके अनुसार कौशल विकास का ट्रेनिंग ले चुके युवाओं को काम में तरजीह मिल रही है | पहली जुलाई से एक लाख से अधिक युवाओं को एक हजार सेंटर पर कौशल विकास का प्रशिक्षण मिलेगा | युवाओं को 240 घंटे का प्रशिक्षण मिल रहा है | इसमें 120 घंटा कंप्यूटर शिक्षा की जानकारी दी जा रही है | इसके अलावा 80 घंटा हिंदी-अंगरेजी संवाद कला और 40 घंटा व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण मिलता है | विभाग प्रशिक्षण के पाठ्यक्रम में अगस्त से ऑनलाइन सर्विस को भी जोड़ा जायेगा | प्रशिक्षण के लिए केवाइपी मोवाइल एप भी जारी किया गया है | श्रम संसाधन विभाग के अधिकारी कहते हैं कि विभाग युवाओं के कौशल विकास के लिए कृतसंकल्पित है | सभी तरह की बाधाओं को दूर किया जायेगा |
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.