बिहार श्रम संसाधन विभाग ने कौशल विकास के लिए कसी कमर, 1 जून से 90 और प्रशिक्षण केंद्र, 14 अन्य विभागों को भी 100 सेंटर अलॉट

पटना : अगले महीने यानी जून से एक सौ सेंटरों पर विभिन्न विभागों की ओर से कौशल विकास का प्रशिक्षण शुरू हो जायेगा | इसके लिए विभागों को सेंटर भी अलॉट कर दिया गया है |
 
विभागों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है | श्रम संसाधन विभाग इन सेंटरों पर प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों को भी ट्रेनिंग दिला रहा है | अभी तक तीन सौ प्रशिक्षकों को ट्रेनिंग दिया जा चुका है | इधर, श्रम संसाधन विभाग भी एक जून  से 90 और कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षण शुरू करेगा | श्रम संसाधन विभाग ने  पांच साल में एक करोड़ लोगों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य तय किया है | अभी 50 हजार लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है | 240 घंटे के प्रशिक्षण में  कंप्यूटर की जानकारी के साथ-साथ संवाद कौशल और व्यवहार कौशल की जानकारी दी जा रही है |
 
अगले महीने से और ट्रेडों में प्रशिक्षण शुरू हो जायेगा | कौशल विकास के प्रशिक्षण से  चौदह विभागों को जोड़ा गया है | कुछ उद्योग, स्वास्थ्य आदि विभागों में कौशल विकास का प्रशिक्षण भी जल्द शुरू होगा | श्रम संसाधन विभाग ने इसके लिए 100 सेंटर भी विभिन्न विभागों को अलॉट कर दिया है | प्रशिक्षण शुरू करने की प्रक्रिया यहां पर शुरू हो गया है |
 
ट्रेनिंग देनेवाले ट्रेनरों को मिल रही ट्रेनिंग
 
विभिन्न चौदह विभागों में कौशल विकास के लिए ट्रेनिंग देनेवाले ट्रेनरों को श्रम संसाधन विभाग ट्रेनिंग दिला रहा है | कृषि विभाग के लिए 250 ट्रेनरों को बिहार कृषि विश्वविद्यालय में ट्रेनिंग दिलाया गया | इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग  के लिए 22 ट्रेनरों को ट्रेनिंग दिलाया गया है | आइटी सेक्टर के लिए पटना के महिला आइटीआइ में ट्रेनिंग  चल रहा है |
 
कौशल विकास से जुड़े विभाग
 
स्वास्थ्य, नगर विकास, श्रम संसाधन, पर्यटन, कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास, गृह (कारा), शिक्षा, आइटी, उद्योग, समाज कल्याण,  सहकारिता और एससी एसटी कल्याण |
 
एक जून से 90 कौशल विकास केंद्र होंगे शुरू
 
श्रम संसाधन विभाग एक जून से 90 कौशल विकास केंद्रों पर प्रशिक्षण शुरू करेगा | इसके पहले दो मई को 162 केंद्रों पर कौशल विकास का प्रशिक्षण शुरू किया गया था | अभी राज्य में 760 कौशल विकास केंद्र पर कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 50 हजार युवा प्रशिक्षण ले रहे हैं | इन्हें अच्छी तरह से प्रशिक्षण दिया जा रहा है |

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.