भागलपुर जिले के हर एक अनुमंडल में खुलेगा आईटीआई : श्रम संसाधन मंत्री

बिहार : श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश यादव ने कहा कि सभी अनुमंडल में आईटीआई खोले जाएंगे। जहां जमीन उपलब्ध हो रही है वहां निर्माण कार्य चल रहा है। तीन साल में सभी अनुमंडल में आईटीआई खुल जाएगा।

श्रम मंत्री ने रविवार को शहरी क्षेत्र में क्रियेशन ट्रेडिंग सेंटर, समन्वय, मैकस्वेल और जानकी फाउंडेशन कौशल विकास केन्द्र का उद्घाटन किया। क्रियेशन ट्रेडिंग सेंटर में लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि आधुनिक युग में कम्प्यूटर ज्ञान जरूरी है।

15 से 25 वर्ष के युवा जो मैट्रिक या इंटर पास हैं उन्हें भाषा, संवाद कौशल,बुनियादी कम्प्यूटर ज्ञान तथा व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण 240 घंटे का है। इसमें 120 घंटे बुनियादी कम्प्यूटर, 80 घंटा संवाद कौशल (हिन्दी और अंग्रेजी) तथा 40 घंटा व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण देने का प्रावधान है।

बिहार में 534 प्रखंडों में कौशल विकास केन्द्र खोले गये हैं। इसके अलावा 936 अन्य कौशल प्रशिक्षण केन्द्र चलाने के लिए विभिन्न निजी कंपनी, प्रतिष्ठान और एनजीओ आदि के प्रस्तावों को स्वीकृत किया गया है। वैसे युवाओं को भी इन केन्द्रों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा जो इंटर के बाद भी अध्ययन कर रहे हैं।

मंत्री ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। बहुत युवा ऐसे हैं जिन्हें कम्प्यूटर और बुनियादी ज्ञान की अच्छी जानकारी है। लेकिन प्रमाण पत्र के अभाव में अच्छी नौकरी बाहर नहीं मिल पाती है। कौशल विकास केन्द्र से प्रशिक्षित युवाओं को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.