कौशल विकास सेंटर खोलने एवं प्रशिक्षक की नियुक्ति के नाम पर 14 लाख 29 हजार रूपये धोखाधड़ी का मामला

छपरा : कौशल विकास योजना का सेंटर खोलने एवं प्रशिक्षक की नियुक्ति के नाम पर 14 लाख 29 हजार रूपये धोखाधड़ी का मामला रविवार को प्रकाश में आया है। पति-पत्नी के रूप में दो जालसाजो ने शहर के नन्दलाल टोला कृष्णापुरी मुहल्ला निवासी राजनाथ सिंह की पुत्री गुड़िया देवी बताई जाती है। इस मामले में गुड़िया देवी ने नगर थाना में उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आबिद हुसैन एवं उसकी पत्नी शबाना खातुन नंदलाल टोला निवासी गुड़िया देवी के घर पहुंचे और अपने आप को एनजीओ हेड बताया। उन्होने अपना पता सिवान जिला के बदरूदीन हाता निवासी बताया।

उन दोनो ने बताया कि कौशल विकास योजना के तहत भारत सरकार ने उन्हे बेरोजगार युवक एवं युवतियों को सिलाई – कटाई का प्रशिक्षण देने के लिए सेंटर खोलने के लिए उन्हे अधिकृत किया गया है। तीकं जिला में उनके द्वारा कुल 47 केंद्र संचालित किए जा रहे है। उन्होने बताया कि यह सेंटर उसी घर में खोला जाना है जिस घर का कोई सदस्य सिलाई-बुनाई जानता हो। गुड़िया देवी प्रशिक्षण प्राप्त थी जिसके कारण उन दोनो ने उन्हे प्रशिक्षक के रूप में दस हजार रूपये पर नियुक्त कर लिया। इसके लिए उन दोनो ने उनसे 5150 रूपये का रकम जमा करवाया। इसी प्रकार उन जालसाजों ने उनके भाई को 9 हजार पर तथा दर्जनों बेरोजगारों को चूना लगाया। उनके द्वारा सभी को आश्वासन दिया गया कि सीट पूरा होते ही प्रशिक्षण चालू कर दिया जाएगा।

इस प्रकार उन दोनो ने कुल 14 लाख 29 हजार रूपये का कलेक्शन किया। जिसके बाद वे दोनो लापता हो गए। जबकि सभी बेरोजगार युवक एवं युवतियां उस घर का चक्कर लगाते रहे। इस मामले में गुड़िया देवी ने नगर थाना में दोनो जालसाजों के विरूद्ध धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.