पटना : अमहरा स्थित आईआईटी पटना का कैंपस नए छात्र से गुलजार हुआ। दसवें ओरिएंटेशन प्रोग्राम के साथ आईआईटी पटना में न्यू एकेडमिक सेशन की शुरुआत हुई। इस मौके पर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए संस्था का निदेशक डॉ. पुष्पक भटाचार्य ने कहा की संस्थान का मुख्य उद्देश्य इजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी में विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करना। संगत क्षेत्रों में अनुसंधान करना और अध्ययन का आधुनिकीकरण करना है। आईआईटी पटना भी आधारभूत विज्ञान और कला में शिक्षा और अनुसंधान के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
आईआईटी-बांबे और कानपुर जैसे पुराने आईआईटी की तुलना में पटना आईआईटी का नया कैंपस कम नहीं है। कैंपस में मॉडर्न और लग्जरी फैसिलिटीज हैं। वाई-फाई है। रिसर्च के लिए मॉडर्न लैब हैं। साथ ही हाईटेक लाइब्रेरी और क्लासरूम भी हैं। निदेशक प्रो. भट्टाचार्या ने कहा, नए कैंपस में हमारे पास पर्याप्त जगह है। 2008 में पटना को आईआईटी की सौगात मिली थी। तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल ने इसकी नींव रखी थी। तब पटना आईआईटी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाॅलीटेक्निक पटना की नई बिल्डिंग में जगह दिला दी थी। इसके बाद पुनः 2015 से अपने भवन में संचालित हो रहा है। इस साल से आईआईटी पटना बीटेक स्टूडेंट्स के स्किल डेवलपमेंट और उन्हें जॉब मार्केट के लिए बेहतर तरीके से तैयार करने के लिए कई कोर्सेज शुरू कर रहा है।
इनोवेशन सेंटर -इस साल से पटना आईआईटी का एक इनोवेशन सेंटर भी शुरू करने का प्लानिंग है जिससे कि स्टूडेंट्स को अपनी क्रिएटिविटी को सामने लाने का मौका मिल सके.
इंटरप्रेन्योरशिप कोर्स – यह कोर्स स्टूडेंट्स को बिजनेस प्रोपोजल राइटिंग के बारे में सिखाएगा। साथ ही इसमें यह भी सिखाया जाएगा कि स्टूडेंट्स अपने आइडियाज के लिए फाइनेंस कैसे जोड़ें और उसकी मार्केटिंग कैसे करें।
इनफोटेनमेंट कोर्स – यह कोर्स इंडिया में तेजी से बढ़ते इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है। इसमें स्टूडेंट्स यह सीखेंगे कि इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और टेक्नोलॉजी को जोड़ते हुए नई-नई टेक्नीक कैसे डेवलप करे।
प्रोजेक्ट बेस्ड टीचिंग सिस्टम – यहकोर्स ‘लर्निंग बाइ डूइंग कॉन्सेप्ट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इससे स्टूडेंट्स को क्लास रूम में मिले नॉलेज को जमीन पर उतारने का मौका मिलेगा।
कम्युनिकेशन स्किल डेवलपमेंट कोर्स : यहकोर्स स्टूडेंट्स के कम्युनिकेशन स्किल को बेहतर करेगा जिससे कि वे अपने आइडियाज को लोगों तक खास कर अपने फ्यूचर इंप्लायर तक बेहतर तरीके से पहुंचा सकें।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.