चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में स्किल डेवलपमेंट मिशन की शुरुआत करते हुए बुधवार को वेब पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू यूटीसीएसडीएम डॉट ओआरजी लांच किया गया। प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने यूटी सेक्रेटेरिएट में इस पोर्टल को लांच किया। इस पोर्टल के तहत स्टूडेंट्स को स्किल पर आधारित कोर्स करवाए जाएंगे। इसमें आइटी, टेलीकम्यूनिकेशन, ब्यूटीपार्लर, हेल्थ संबंधी कोर्स शामिल हैं। टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने इसके लिए अलग-अलग ट्रेनिंग पार्टनर से टायप किया है। इसमें स्पिक, गवर्नमेंट आइटीआइ और आइटी डिपार्टमेंट जैसे गवर्नमेंट पार्टनर भी हैं।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत स्टूडेंट्स को निशुल्क कोर्स करवाए जाएंगे। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एडमिशन होंगे। पोर्टल पर इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। मिशन के डायरेक्टर राकेश कुमार पोपली ने बताया कि इसमें कोर्स के हिसाब से अलग-अलग योग्यता है। स्कूल छोड़ चुके या बेरोजगार युवा इससे स्किल प्राप्त कर रोजगार हासिल कर सकते हैं। ट्रेनिंग पार्टनर ही रोजगार दिलाने में भी मदद करेंगे। प्रशासक बदनौर ने इस प्रयास को सराहा। इस मौके पर एडवाइजर परिमल राय, होम सेक्रेटरी कम टेक्निकल एजुकेशन अनुराग अग्रवाल, वित्त सचिव एके सिन्हा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.