रोजगार के साथ युवाओं को मिलेगी पहचान: पाटले

जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़) : जिनके पास नई सोच है, जो उद्योग और व्यापार के क्षेत्र में कुछ करना चाहते हैं उनके लिए स्टार्ट-अप योजना एक अच्छा मौका है। देश के हर नागरिक के हाथ में काम हो इस उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अनेक योजनाएं शुरू की गई है। इन योजनाओं से जुड़कर युवाओं को लाभ उठाना चाहिए।

उक्त बातें गुरूवार को स्थानीय शारदा मंगलम में स्टार्ट- अप छत्तीसगढ़ योजना के तहत आयोजित कार्यशाला को संबंधित करते हुए सांसद श्रीमती कमला पाटले ने कही। श्रीमती पाटले ने कहा कि युवा सक्षम होंगे तब देश व समाज और मजबूत बनेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में संचालित कौशल विकास उन्नयन योजना के तहत प्रदेश के युवक- युवती अपनी इच्छा के अनुसार रोजगार मूलक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहे हैं। सांसद श्रीमती पाटले ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को स्टार्ट अप छत्तीसगढ़ योजना से रोजगार के साथ विशेष पहचान भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के शिक्षित युवाओं और उद्यमियों में नवाचार को पहचान दिलाने के लिए स्टार्ट अप इंडिया की तरह राज्य सरकार द्वारा स्टार्ट अप छत्तीसगढ़ योजना शुरू की गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सक्ती के विधायक डॉ खिलावन साहू ने कहा देश में यह पहली बार हुआ है जब प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से बिना गारंटर के रोजगार के लिए 50 हजार रुपए तक का ऋण दिया जाता है। छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास के अध्यक्ष संतोष देवांगन ने कहा कि युवाओं में कौशल विकास कर उन्हें आर्थिक समृद्धि की ओर ले जाना ही कौशल विकास उन्नयन योजना का प्रमुख उद्देश्य है। इस योजना के तहत महिला और पुरुष दोनों को घर बैठे काम मिल रहा है। कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर श्रीमती मालती देवी रात्रे, राजेश अग्रवाल, गिरीश सक्सेना सहित जिले के महाविद्यालयों और पालीटेक्निक कॉलेज के छात्र छात्रा उपस्थित थे।

क्या है स्टार्ट अप छत्तीसगढ़ -केन्द्र सरकार की स्टार्ट अप इंडिया की तर्ज पर 13 सितम्बर को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश में स्टार्ट अप छत्तीसगढ़ योजना शुरू की गई है। यह योजना नवाचार, विकास एवं व्यवसायीकरण की दिशा में कार्य कर रहा है जो नए उत्पादों, प्रक्रियाओं, सेवाओं, प्रौद्योगिकी अथवा बौद्धिक संपदा द्वारा संचालित हैं।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.