छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी में कोई भी कर सकेगा कौशल शिक्षा प्राप्त

छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी अब ऐसे बेरोजगारों और पढ़ाई बीच में ही छोड़ चुके लोगों को नया प्लेटफार्म देने जा रहा है। जहां कोई भी कौशल शिक्षा प्राप्त कर रोजगार पा सकेगा। सीएसवीटीयू ने सेक्टर-8 स्थित अपने पुराने भवन में कौशल विकास और अनौपचारिक शिक्षा केंद्र तैयार किया है। जिसमें अनपढ़ से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स भी यहां काम और कौशल सीख सकेंगे। युवा इंडस्ट्री की डिमांड के हिसाब से खुद को तैयार कर सकेंगे।

तकनीकी विद्यार्थियों को भी इस केंद्र में वह सब कुछ सीखने का मौका मिलेगा जो कोर्स में नहीं पढ़ाया गया, लेकिन वर्तमान में इंडस्ट्री की डिमांड है। यह केंद्र सेल्फ फाइनेंस कोर्स पर आधारित होगा। प्रशिक्षण देने वाली संस्था द्वारा कोर्स की फीस तय की जाएगी। विवि कमेटी ध्यान रखेगी कि प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण उचित शुल्क में उपलब्ध हो। इसकी शुरुआत आटोकैड कोर्स के साथ हो रही है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय रहे। इस दौरान कुलपति डॉ. एमके वर्मा और कुलसचिव डॉ. डीएन सिरसांत उपस्थित रहे।

मंत्री पांडेय बोले- 700 से ज्यादा ट्रेडों में दे रहे ट्रेनिंग: मंत्री पांडेय ने कहा, कौशल का मतलब होता है हुनर और पुराने जमाने से ले कर अब तक हुनरमंद लोगों की ही कद्र होती आई है। व्यक्ति में नैसर्गिक रुप से कोई न कोई हुनर जरुरी होता है।

15 जुलाई से पहला बैच: इस कोर्स का पहला बैच 15 जुलाई के आसपास शुरू होगा। दो जुलाई तक विवि की वेबसाइट पर प्रवेश की पूरी जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी। विवि द्वारा संचालित शार्ट टर्म कोर्स से न सिर्फ विद्यार्थी बल्कि इंडस्ट्री के लोग भी कुछ नया सीख सकेंगे।

इंडस्ट्रीज को भी प्लेटफॉर्म: यदि कोई इंडस्ट्री अपने स्टाफ को अपग्रेड करने के लिए नए सॉफ्टवेयर या फिर टेक्निकल टूल्स सिखाना चाहती है तो उनके बैच को भी विवि द्वारा लगवाई जाएगी। यहां पर एमएस ऑफिस, एक्सल, पॉवर प्वाइंट जैसे कंप्यूटर टूल से लेकर आर्किटेक्चर, इंजीनियरिंग के विभिन्न मॉड्यूल्स तक सबकुछ सीख सकेंगे।

बीएसपी कर्मियों को मौका: बीएसपी के कर्मचारियों को स्टील टेक्नोलॉजी जैसे शार्ट टर्म कोर्स में प्रवेश मिल सकेगा। 75 फीसदी अटेंडेंस, प्रमाण पत्र मिलेगा विश्वविद्यालयीन अधिकारियों ने बताया कि केंद्र से कोर्स में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई पूरी होने के बाद उनकी परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा में पास होने वाले को विवि प्रमाण पत्र देगा।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.