मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से करेंगे डीआरसीसी का उद्घाटन

रोहतास (बिहार) : सदर प्रखंड के मोकर गांव में निर्माणाधीन जिला परामर्श सह निबंधन केंद्र रविवार से अपना कार्य प्रारंभ कर देगा। अधिकारी से लेकर कर्मी तक का पदस्थापन कर दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र का उद्घाटन करेंगे। उदघाटन उपरांत इंटर पास छात्रों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से निबंधन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। जहां छात्र अधूरे भवन में रह कौशल विकास का गुर सीखेंगे।

डीएम अनिमेष कुमार पराशर की माने तो उद्घाटन की सारी पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से डीआरसीसी का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों व कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। कार्य एजेंसी द्वारा काउंटर निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। साथ ही अन्य उपस्कर की भी उपलब्धता लगभग सुनिश्चित कर ली गई है। कहा कि भवन निर्माण की वस्तुस्थिति से सरकार व विभाग को अवगत करा दिया गया है। साथ ही संबंधित कार्य एजेंसी के अलावे विभागीय अधिकारी व संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए भी लिखा गया है।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.