दिल्ली सरकार के DSFDC और अपैरल ट्रेनिंग डिज़ाइन सेंटर (ATDC) के बीच होगा करार, करवाए जाएंगे कौशल विकास के कई कोर्स

नई दिल्ली : केंद्र सरकार की तर्ज पर अब दिल्ली सरकार भी युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए लाइट कौशल विकास के कोर्स करवाएगी। कौशल विकास के कोर्स के लिए अपैरल ट्रेनिंग डिज़ाइन सेंटर (ATDC) और DSFDC के बीच करार होगा। जिसमें युवाओं को छह माह से एक साल तक के कई कोर्स करवाए जाएंगे।

3 हजार युवाओं को काराया जाएगा कोर्स

समाज कल्याण मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम की अध्यक्षता में दिल्ली सचिवालय में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में DSFDC और दिल्ली सरकार के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में बातचीत के बाद ये तय हुआ कि DSFDC के साथ अपैरल ट्रेनिंग डिज़ाइन सेंटर (एटीडीसी) मिलकर तीन हजार युवाओं को कौशल विकास का कोर्स करवाएगा।

ये कोर्स छह माह से एक साल के होंगे। इसके तहत वस्त्र निर्माण तकनीक, प्रचार करके बेचना, फैशन डिज़ाइन टेक्नोलॉजी, प्रोडक्शन सुपरवाइजर, फैशन डिजाइनर, पैटर्न मेकर आदि कोर्स करवाए जाएंगे।

रोजगार के अवसर भी होंगे उप्लब्ध

ATDC अधिकारियों ने आश्वाशन दिया कि कोर्स को पूरा करने वालों को अपैरल एक्सपोर्ट्स की तरफ से बेहतर रोजगार भी मुहैया करवाया जाएगा। ये रोजगार के अवसर दिल्ली सहित एनसीआर में मिलेंगे। इसके साथ ही DSFDC की तरफ से उन लोगों को लोन भी उपलब्ध करवाया जाएगा जो कोर्स पूरा करने के बाद अपना रोजगार शुरू करना चाहते हैं। ये कोर्स ATDC के रोहिणी, ओखला और दिलशाद गार्डन स्थित केंद्रों पर करवाए जाएंगे।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.