उत्तर भारत के प्रथम ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र’ का हुआ उद्घाटन

अजमेर राजस्थान : आरटीओ आॅफिस के सामने, जयपुर रोड स्थित हिल व्यू स्कूल परिसर में उत्तर भारत का प्रथम ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र’ का उद्घाटन मंगलवार को मुख्य अतिथि राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट ने किया। इस मौके पर भाजपा देहात जिलाध्यक्ष बीपी सारस्वत, घूघरा सरपंच पूजा भंसाली तथा पार्षद अनीश मोयल उपस्थित थे।

यह केंद्र देश के 660 जिलों में प्रारंभ किए जा रहे हैं। इसके तहत भारत सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में एक आदर्श कौशल विकास केंद्र खोला जा रहा है। इस परियोजना के तहत एक ‘प्रधानमंत्री कौशल केंद्र’ में न्यूनतम 1000 छात्र-छात्राओं का कौशल उन्नयन कर उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाना है। अजमेर प्रधानमंत्री कौशल केंद्र का शुभारंभ नीफा कंपनी द्वारा किया गया है। नीफा कंपनी को पूरे देश में 23 केंद्र खोलने हैं। राजस्थान में 12, यूपी में 5 एवं गुजरात में 6 केंद्र नीफा कंपनी द्वारा 31 जनवरी 2017 के पहले शुरू कर दिए जाएंगे। प्रत्येक प्रधानमंत्री कौशल केंद्र न्यूनतम 8000-10000 वर्ग फीट क्षेत्र में खोलने का प्रावधान है। अजमेर का प्रधानमंत्री केंद्र अब तक का सबसे बड़ा प्रधानमंत्री कौशल केंद्र है, जो कि 35000 वर्ग फीट में अवस्थित है।

इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रो. सांवर लाल जाट ने नरेंद्र मोदी को साधुवाद देते हुए अजमेर में प्रधानमंत्री कौशल केंद्र शुरू होने पर प्रसन्नता जाहिर की। छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में इस कौशल विकास केंद्र में प्रवेश लेने के लिए कहा एवं कोर्स उपरांत अपनी आजीविका के लिए सिर्फ नौकरी पर निर्भर रहकर, उद्यमिता के रास्ते जीवनयापन करने के लिए प्रेरित किया। नीफा के डायरेक्टर दीपक जालान ने कौशल विकास योजनाओं में कंपनी द्वारा दिए गए योगदान एवं प्रधानमंत्री कौशल केंद्र की जानकारी दी।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals