कौशल विकास केंद्र संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी व ठगी की रिपोर्ट दर्ज, प्रशिक्षुओं को मिले 6 लाख रुपये हड़पने का मामला

फैज़ाबाद (उत्तर प्रदेश) : भारत सरकार की महत्वपूर्ण कौशल विकास योजना के 60 प्रशिक्षुओं से केंद्र संचालक द्वारा छात्रवृत्ति की रकम छह लाख रुपये हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। केंद्र संचालक को थाने से छोड़ने वाली पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी व ठगी की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस संचालक को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

हैदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धमहर मचल का पुरवा निवासी रामजतन यादव धोबना चौराहा पर गायत्री कोचिंग के नाम से कौशल विकास केंद्र चलाते हैं। जिसमें प्रशिक्षुओं की छात्रवृत्ति व प्रमाण पत्र दिलाने के नाम पर प्रत्येक छात्र से 1200 रुपये वसूला गया और नोएडा के केनरा बैंक में खाता खुलवाकर केंद्र संचालक ने प्रत्येक छात्र को मिलने वाली छात्रवृत्ति की दस-दस हजार रुपये की रकम उसमें ट्रांसफर कर ली।

इसकी जानकारी प्रशिक्षुओं को तब हुई, जब हैदरगंज में स्थित केनरा बैंक में खाता खुलवाने गए। केनरा बैंक प्रबंधक ने प्रशिक्षुओं को बताया कि आप लोगों का खाता पहले ही खुल चुका है और खाते से 10000 रुपये भी निकाले जा चुके हैं।

जब यह जानकारी सभी प्रशिक्षुओं को हुई तो उनके होश उड़ गए। प्रशिक्षुओं ने केंद्र संचालक के खिलाफ आठ जनवरी को हैदरगंज थाने में पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने केंद्र संचालक रामजतन यादव को पकड़कर थाने लाई और फिर छोड़ दिया। जिसके बाद दो दर्जन से अधिक प्रशिक्षुओं ने एसएसपी अनंत देव से न्याय की गुहार लगाई।

एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हैदरगंज थानाध्यक्ष को रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया। जिसके बाद मंगलवार को केंद्र संचालक के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी और ठगी की धारा में रिपोर्ट दर्ज की।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.