प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के नाम पर लाखों की ठगी

आगरा: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के नाम पर एक संस्था ने कई जिलों एनजीओ से लाखों रुपये हड़प लिए। वित्तीय मदद का झांसा देकर आगरा, मथुरा और हाथरस आदि शहरों की एनजीओ को अपने जाल में फांस लिया। उनसे लखनऊ में अपने एक परिचित के बैंक खाते में रकम डलवा ली। एक साल बाद भी वित्तीय मदद नहीं मिली तो लोगों को शक हुआ। मामले में एक एनजीओ संचालिका द्वारा एसएसपी के यहां शिकायत के बाद जांच के निर्देश दिए गए हैं।

न्यू आगरा के कमला नगर स्थित कर्मयोगी एन्क्लेव निवासी राज अग्रवाल एक एनजीओ की संचालिका और अध्यक्ष हैं। राज अग्रवाल ने बताया वह एक स्कूल चलाती हैं। पिछले साल जून में एक परिचित ने उनकी मुलाकात बाह क्षेत्र निवासी एनजीओ संचालक से कराई। एनजीओ संचालक ने दिल्ली से लेकर लखनऊ तक अपनी पहुंच बताई। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत सरकारी योजना के माध्यम से उनके स्कूल में प्रशिक्षण दिलवाने की बात कही। स्कूल को वित्तीय सहायता दिलाने का भी आश्वासन दिया।

एनजीओ संचालक ने बताया कि उन्हें कई जगहों से वित्तीय मदद मिलती है। उनके साथ जुड़ने से इसका लाभ मिलेगा। झांसा देकर उनसे लखनऊ के रहने वाले एक युवक के खाते में रकम डालने को कहा। राज अग्रवाल के मुताबिक एनजीओ संचालक ने उनसे सवा लाख रुपये ले लिए। उनकी तरह आगरा के अलावा मथुरा और हाथरस के भी कई एनजीओ को अपने जाल में फांस करके लाखों रुपये ले लिए। एक साल बाद भी स्कूल में न तो कौशल विकास का प्रशिक्षण शुरू हुआ, ना ही वित्तीय मदद मिली। शक होने पर उन्होने एनजीओ संचालक से जानकारी की तो वह टालमटोल करने लगा। छानबीन करने पर आठ-दस एनजीओ के साथ धोखाधड़ी करने का पता चला। राज अग्रवाल ने शुक्रवार को एसएसपी के यहां एनजीओ की धोखाधड़ी की शिकायत की। एसएसपी ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.